Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि निर्वाचन आयोग ने लोगों की शक्ति बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी की ताकत का इस्तेमाल किया। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में युवाओं की व्यापक भागीदारी दिख रही है; इससे हमारी सभ्यतागत जड़ें मजबूत होंगी, स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित होगा।

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को किया संबोधित

Modi in Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 118वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण महीने की आखिरी रविवार को होता है, लेकिन इस बार ये एक सप्ताह पहले तीसरे रविवार को प्रसारण हुआ। पीएम मोदी ने इसका कारण चौथे रविवार को गणतंत्र दिवस का होना बताया।

देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं

'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, "इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस साल संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं। वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार और उनकी वो वाणी, हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। आज ‘मन की बात’ में मेरा प्रयास है कि आपको कुछ महान नेताओं की वास्तविक आवाज सुनाऊं।"

पीएम मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर का एक ऑडियो सुनाया। बोले "जब संविधान सभा ने अपना काम शुरू किया, तो बाबा साहब आंबेडकर ने परस्पर सहयोग को लेकर एक बहुत महत्वपूर्ण बात कही थी।"

End Of Feed