पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स-3 से की बातचीत, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय से बात की। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद करते हुए, उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों और हाल ही में समोआ में संपन्न राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक पर विचारों का आदान-प्रदान किया। जलवायु कार्रवाई और स्थिरता सहित आपसी हित के कई विषयों पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से बात की।

PM Modi spoke with King Charles III: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से बात की तथा भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रमंडल, जलवायु कार्रवाई और स्थिरता सहित आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा किंग चार्ल्स तृतीय के बेहतर स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की बात

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ बात करना खुशी की बात रही। भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। राष्ट्रमंडल, जलवायु कार्रवाई और स्थिरता सहित आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके (चार्ल्स तृतीय के) बेहतर स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की।’’

संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने चार्ल्स तृतीय से बातचीत में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया और भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएमओ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और समोआ में हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान दोनों ने जलवायु कार्रवाई और निरंतरता सहित आपसी हितों के अनेक विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

End Of Feed