Indian Cricket Team: T20 World Cup की जीत से गदगद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय क्रिकेट टीम से करेंगे मुलाकात

PM Modi Will Meet Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम से मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम से मिलेंगे

मुख्य बातें
  1. देशवासी बेसब्री से टीम इंडिया का इंतजार कर रहे हैं
  2. T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी घर लाने वाली टीम 4 जुलाई को भारत आ रही है
  3. पीएम नरेंद्र मोदी भी 4 जुलाई की भारतीय क्रिकेट टीम से मिलेंगे

PM Modi Will Meet Indian Cricket Team: T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी घर लाने वाली टीम 4 जुलाई यानी गुरूवार की को सुबह-सुबह बारबाडोस से आएगी इसे लेकर भारतीयों में जबर्दस्त उत्साह है और देशवासी बेसब्री से टीम इंडिया का इंतजार कर रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 4 जुलाई की सुबह 11 बजे पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम से मिलेंगे।

गौर हो कि टीम इंड‍िया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई, इसी वजह से टीम के स्वदेश लौटने में देरी हुई है, वहीं भारत सरकार ने भी टीम इंडिया की वापसी के लिए खास इंतजाम किए हैं।

Air India का विशेष चार्टर विमान लाएगा टीम इंडिया को

एयर इंडिया का विशेष चार्टर विमान जिसका नाम एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड(bcci) के अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है जो पिछले तीन दिनों से तूफान बेरिल के कारण यहां फंसे हुए हैं।

End Of Feed