Watch Video: जब पीएम मोदी ने सुनाया किस्सा, कैसे सेना ने पाक में घुसकर लिया था बदला
When Narendra Modi Told About Surgical Strike: 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के शिविर पर हमला किया था। इस घातक हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। पूरे देश में आक्रोश था। तब पीएम मोदी ने कहा था कि हमलावर बेखौफ नहीं जाएंगे और उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।
When
टेंट में सोए हुए हमारे जवानों को मौत के घाट उतार दिया। तो क्या उनको ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देना चाहिए। इसलिए सर्जिकल स्ट्राइक किया। मुझे अपने जवानों पर गर्व है। जो योजना बनी थी, उसमें जरा सी भी गलती किए बिना उसे लागू किया। और सूर्योदय होने तक स्ट्राइक कर वापस आ गए।
क्यों हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक
असल में 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के शिविर पर हमला किया था। इस घातक हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। पूरे देश में आक्रोश था। तब पीएम मोदी ने कहा था कि हमलावर बेखौफ नहीं जाएंगे और उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। और इसके बाद 28 सितंबर 2016 को जब पूरा देश सो रहा था, लेकिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुस कर आतंकी कैंपों को खत्म करने के लिए सफल सर्जिकल स्ट्राइक कर उरी का बदला लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited