होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले भी पीएम मोदी जाएंगे अयोध्या, जानें क्या है प्लान

PM Modi's Ayodhya Plan: पीएम मोदी राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले भी अयोध्या दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वो रोड शो और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम आगामी 30 दिसंबर को है। इस दौरान वो राम नगरी में दो घंटे गुजारेंगे। आपको उनका पूरा प्लान बताते हैं।

PM Modi in AyidhyaPM Modi in AyidhyaPM Modi in Ayidhya

अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा होगा जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27, धर्म पथ, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार, मोहबरा चौराहा से होते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन तक जाएगा।

PM मोदी अयोध्या हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने रविवार को बताया, 'प्रधानमंत्री पहले अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह रोड शो करते हुए सड़क मार्ग से अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बाद में वह सड़क मार्ग से हवाई अड्डे लौटेंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।'

अयोध्या में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक रहेंगे पीएम

उन्होंने बताया, 'रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जिस रास्ते से गुजरेंगे, वहां 51 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, 100 से ज्यादा जगहों पर उनपर गुलाब और गेंदे की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी। साथ ही शंखवादन और स्वस्ति वाचन के बीच साधु-संत प्रधानमंत्री को आशीर्वाद भी देंगे।' सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री अयोध्या में दो घंटे दोपहर 12 बजे से दो बजे तक रहेंगे।

End Of Feed