PM Modi's Full Speech: लाल किले की प्राचीर से क्या कुछ बोले पीएम मोदी, पढ़ें पूरा भाषण

PM Modi's Full Speech on 78th Independence Day of India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कई अहम मुद्दों पर देश का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने पूरा भाषण इस रिपोर्ट में पढ़िए।

78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी का पूरा भाषण।

Full Speech of PM Modi: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का पूरा हिस्सा नीचे पढ़िए।
भारत माता की जय।
भारत माता की जय।
भारत माता की जय।
मेरे प्‍यारे देशवासियों, मेरे परिवाजन!
आज वो शुभ घड़ी है, जब हम देश के लिए मर-मिटने वाले, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी के तख्‍ते पर चढ़ करके भारत माँ की जय के नारे लगाने वाले अनगिनत आजादी के दीवानों को नमन करने का यह पर्व है। उनका पुण्‍य स्‍मरण करने का पर्व है। आजादी के दीवानों ने आज हमें आजादी के इस पर्व में स्‍वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्‍य दिया है। यह देश उनका ऋणी है। ऐसे हर महापुरूष के प्रति हम अपना श्रद्धाभाव व्‍यक्‍त करते हैं।
End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed