उत्तराखंड: गरुणचट्टी हेलिकॉप्टर क्रैश में सात की मौत, कोहरा बना दुश्मन
केदारनाथ के गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हेलिकॉप्टर में कुल 6 यात्री और एक पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे।
- केदारनाथ के पास गरुणचट्टी के पास हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार
- हेलिकॉप्टर में 6 यात्री और एक पायलट थे सवार
- प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खराब मौसम जिम्मेदार
केदारनाथ के गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और गरुणचट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित एनएसओपी धारक मेसर्स आर्यन एविएशन से संबंधित एक बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन संभवत: खराब मौसम के कारण केदारनाथ से गुप्तकाशी के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यात्रियों की कुल संख्या छह और एक पायलट सवार थे।
Capture
हेलिकॉप्टर में सवार यात्रियों के नाम
kedarnath helicoptor carsh
ये नौ कंपनियां केदारनाथ धाम में अपनी सेवा देती हैं।
- आर्यन- गुप्तकाशी से
- थुमंबी- जामू से
- पवनहंस- फाटा से
- क्रिस्टल एविएशन- बड़ासू से
- हिमालयन- शेरसी से
- ऐरों- गुप्तकाशी से
- चिपशन- जामू से
- पिनेकल- मैखंडा से
- ऐरो- सोनप्रयाग से
इस जगह हुआ है हादसा
केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।
aryan helicoptor
सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited