उत्तराखंड: गरुणचट्टी हेलिकॉप्टर क्रैश में सात की मौत, कोहरा बना दुश्मन

केदारनाथ के गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हेलिकॉप्टर में कुल 6 यात्री और एक पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे।

मुख्य बातें
  • केदारनाथ के पास गरुणचट्टी के पास हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार
  • हेलिकॉप्टर में 6 यात्री और एक पायलट थे सवार
  • प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खराब मौसम जिम्मेदार

केदारनाथ के गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और गरुणचट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित एनएसओपी धारक मेसर्स आर्यन एविएशन से संबंधित एक बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन संभवत: खराब मौसम के कारण केदारनाथ से गुप्तकाशी के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यात्रियों की कुल संख्या छह और एक पायलट सवार थे।

Capture

हेलिकॉप्टर में सवार यात्रियों के नाम

kedarnath helicoptor carsh

End Of Feed