22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर लगेगी अल्ट्रा-मॉडर्न प्राइवेट जेट्स की कतार, बदल जाएगा शहर का नजारा

Ayodhya Airport: महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले चरण के लिए 1,450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसे पूरी तरह अत्याधुनिक बनाया गया है और यहां से अब घरेलू उड़ानें शुरू हो चुकी हैं।

अयोध्या एयरपोर्ट

Ayodhya Airport: 22 जनवरी को अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्याधाम (MVIAA) का नजारा पूरी तरह बदल जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम के लिए यहां चार्टर्ड विमानों की कतार लगने जा रही है। इस दिन दुनिया भर से हस्तियां अयोध्या पहुंचने वाली है। विमानों की लैंडिंग के लिए अब तक 40 से अधिक अनुरोध मिल चुके हैं। एक अधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी के आयोजन के लिए चार्टर्ड उड़ान को लेकर अब तक हमें 40 से अधिक अनुरोध मिले हैं। उम्मीद है कि सूची और बढ़ेगी, शायद 100 से अधिक पहुंच जाए।

100 चार्टर्ड उड़ानों की उम्मीद

ये अनुरोध कुछ सबसे प्रभावशाली हस्तियों की ओर से आए हैं, जिनमें कॉर्पोरेट टाइकून, मशहूर हस्तियां, विदेशी प्रतिनिधि और राज्य प्रमुख शामिल हैं। एमवीआईएए के निदेशक विनोद कुमार गर्ग ने कहा कि उस दिन लगभग 100 चार्टर्ड उड़ानों की उम्मीद है। इस तरह के बड़े इंतजाम को संभालना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हम सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त ग्राउंड स्टाफ और अन्य लोगों को शामिल करेंगे।

MVIAA पर उतरेंगे शानदार निजी जेट

चार्टर्ड विमानों में 10-सीटर डसॉल्ट फाल्कन 2000, एम्ब्रेयर 135 एलआर और लिगेसी 650, सेसना, बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर 200 और बॉम्बार्डियर जैसे अल्ट्रा-शानदार निजी जेट शामिल हैं। हालांकि, इन उड़ानों को एमवीआईएए में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अयोध्या में बड़े स्तर पर उड़ान संचालन की योजना तैयार करने के बाद ही उतरने की अनुमति दी जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चार्टर्ड उड़ानों को उतरने की अनुमति दी जाएगी लेकिन वे एमवीआईएए हवाई अड्डे पर पार्क नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्किंग की ज्यादातर जगह पीएम मोदी के विमानों द्वारा ले ली जाएगी।

End Of Feed