औकात और चतुर के जरिए प्रियंका चतुर्वेदी- अमृता फडणवीस में ट्वीट वार, जानें क्या है मामला

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी में ट्वीट वार जारी है। आखिर वो क्या मामला है जिसके बाद दोनों आमने सामने हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी, उद्धव ठाकरे गुट से राज्यसभा सांसद

priyanka chaturvedi amrita fadnavis tweet war: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक शिकायत दर्ज करायी कि किस तरह से एक फैशन डिजाइनर ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की। इस संबंध में अमृता फडणवीस ने एक ट्वीट भी किया है जिसका जवाब शिवसेना बालासाहेब उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब भी दिया है। अब पूरा मामला क्या है इसे समझने की जरूरत है।अमृता फडणवीस ने 20 फरवरी को अनिक्षा नाम की डिजाइनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कि उसने एक क्रिमिनल केस में अपने पिता को बचाने के लिए 1 करोड़ घूस की पेशकश की थी। यही नहीं बुकी के बारे में जानकारी देने की बात कही जिसके बदले में वो पैसे कमा सकती थी।

संबंधित खबरें

अमृता फडणवीस ने का क्या कहना है

संबंधित खबरें

अनिक्षा, वांटेड बुकी अनिल जयसिंघानी की बेटी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह कितने आश्चर्य की बात है कि रिश्वत देने वाले की दखल उप मुख्यमंत्री के घर तक है। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रियंका की इस मांग पर अमृता फडणवीस ने कहा कि सांसद जी पहले भी एक्सिस बैंक को मदद करने के मामले में गलत आरोप लगा रही हैं और अब वो उनकी ईमानदारी पर शक कर रही हैं। मैडम चतुर (चतुर), पहले आपने झूठा दावा किया था कि मैंने एक्सिस बैंक को लाभ पहुंचाया और अब आप मेरी ईमानदारी को चुनौती दे रही हैं? बेशक-आपका विश्वास हासिल करने के बाद, अगर कोई-पैसे की पेशकश करके मामलों को बंद करने के लिए आपसे संपर्क करता-तो आप मदद करते आपके गुरु के माध्यम से ऐसा व्यक्ति-वही आपकी औक़ात (चरित्र) है।

संबंधित खबरें
End Of Feed