पिछले 5 सालों में क्या हुआ, इंजन में तेल भरना भूल गए- हिमाचल में प्रियंका गांधी का BJP पर निशाना, गिनाए घोटाले

Himachal Pradesh Election: एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में थीं। जहां उन्होंने कांग्रेस की 'परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। साथ ही वादा किया कि सरकार बनने पर राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल होगी।

हिमाचल में प्रियंका गांधी

मुख्य बातें
  • हिमाचल चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी
  • यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच है सीधा मुकाबला
  • हिमाचल चुनाव का आठ दिसंबर को आएगा रिजल्ट

हिमाचल चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए प्रचार करने पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वर्तमान बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राज्य में कांग्रेस (Congress) को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य घाटे में है और सरकार विकास की जगह भ्रष्टाचार में लिप्त है।

संबंधित खबरें

उना में कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेता इस चुनाव में जनता को डबल इंजन सरकार की याद दिला रहे हैं। पिछले पांच साल डबल इंजन की सरकार नहीं थी क्या, तब उन्होंने क्या किया, ये बताएं? प्रियंका ने कहा- "बीजेपी नेता चुनाव में आकर डबल इंजन की सरकार कह रहे हैं, क्या पिछले 5 साल में डबल इंजन की सरकार नहीं थी? पिछले 5 सालों क्या हुआ, इंजन में तेल भरना भूल गए, क्योंकि सारा तेल बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रहे हैं।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed