राजीव गांधी की हत्या के बारे में बेटी ने जानना चाहा था, जो पूछा वो बताया...हो गई थीं जज्बाती- बोलीं नलिनी श्रीहरन

Rajiv Gandhi Assassination Case: राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और चार अन्य दोषियों को शनिवार शाम को तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गया।वेल्लोर में महिलाओं की विशेष जेल से रिहा होने के तुरंत बाद नलिनी वेल्लोर केंद्रीय जेल गई, जहां से उसके पति वी. श्रीहरन उर्फ मुरुगन को रिहा किया गया। पति से मिलकर नलिनी भावुक हो गई थीं।

नलिनी को 12 नवंबर, 2022 को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया था। (IANS/ANI/BCCL)

Rajiv Gandhi Assassination Case: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के केस में रिहा दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने बताया है कि गांधी की बेटी और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उनसे अपने पिता राजीव की हत्या के बारे में पूछा था।

संबंधित खबरें

रविवार (13 नवंबर, 2022) को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में पत्रकारों के सवाल के जवाब के दौरान वह बोलीं कि प्रियंका गांधी जब एक दशक पहले (साल 2008 में) वेल्लोर सेंट्रल जेल में उनसे मिलीं तो वह भावुक हो गईं थी और रोने लगी थीं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed