मोदी vs प्रियंका हो...वाड्रा बनाई जाएं PM उम्मीदवार- आचार्य प्रमोद की मांग, पर शैलजा बोलीं- राहुल हैं कांग्रेसी चेहरे का नाम
वैसे, कृष्णम की हालिया डिमांड और शैलजा के बयान ऐसे वक्त पर आए हैं, जब एक रोज पहले यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने के संदर्भ में अपने दावे पेश किए थे।
प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी के बनारस से चुनाव लड़ सकती हैं। (फाइल)
प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। देश को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नरेंद्र मोदी (मौजूदा पीएम) बनाम वाड्रा के बीच अपना चुनाव करना चाहिए। यह मांग आध्यात्मिक गुरु और कांग्रेस समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम की ओर से उठाई गई है।
शनिवार (19 अगस्त, 2023) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह बोले- अगर चुनाव जीतना है तो हमें (कांग्रेस) प्रियका की मदद लेनी चाहिए। उन्हें पीएम कैंडिडेट बनाया जाए। मोदी बनाम प्रियंका का चुनाव होना चाहिए। चूंकि, यह देश का सवाल है। ऐसे में वाड्रा से अधिक लोकप्रिय चेहरा विपक्ष में नहीं है। उनकी क्रेडिबिलिटी, एक्सेसिबिलिटी और पॉपुलैरिटी का कोई जोड़ नहीं है।
हालांकि, इस बीच एक हिंदी चैनल पर प्रोग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने साफ किया कि केरल के वायनाड से पार्टी सांसद राहुल गांधी ही कांग्रेस का चेहरा हैं। वैसे, कृष्णम की हालिया डिमांड और शैलजा के बयान ऐसे वक्त पर आए हैं, जब एक रोज पहले यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने के संदर्भ में अपने दावे पेश किए थे।
17 अगस्त, 2023 को उन्होंने वाराणसी में कहा था कि राहुल 2024 का आम चुनाव यूपी के अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे, जबकि प्रियंका के बारे में जोर देकर कहा था, "वह जहां से भी चुनाव लड़ेंगी...चाहे बनारस से, यहां का एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लड़ा देगा। हम उनका पूरा समर्थन करेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited