संभल हिंसा के लिए प्रियंका ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान, करे इंसाफ

एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश के संभल में अचानक हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में प्रशासन ने बिना किसी की बात सुने जल्दबाजी में काम किया।

प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर निशाना

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा पर जमकर सियासत शुरू
  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
  • सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने और न्याय दिलाने का आग्रह

Priyanka Vadra on Sambhaal violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा पर जमकर सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर समूचा विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर सत्ता में बैठकर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया और सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने और न्याय दिलाने का आग्रह किया। संभल में मुगलकालीन मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और सुरक्षा और प्रशासन कर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए।

प्रियंका बोलीं, सरकार ने ही माहौल खराब किया

एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश के संभल में अचानक हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में प्रशासन ने बिना किसी की बात सुने जल्दबाजी में काम किया। दोनों पक्षों को विश्वास में लिए बिना पक्ष रखना दर्शाता है कि सरकार ने ही वहां माहौल खराब किया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रशासन ने आवश्यक प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन करना भी जरूरी नहीं समझा।

प्रियंका गांधी ने कहा, सत्ता में बैठकर भेदभाव, उत्पीड़न और विभाजन फैलाने की कोशिश न तो लोगों के हित में है और न ही देश के हित में। माननीय सुप्रीम कोर्ट को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और न्याय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से मेरी अपील है कि सभी परिस्थितियों में शांति बनाए रखें।

End Of Feed