संभल हिंसा के लिए प्रियंका ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान, करे इंसाफ
एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश के संभल में अचानक हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में प्रशासन ने बिना किसी की बात सुने जल्दबाजी में काम किया।



प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर निशाना
- उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा पर जमकर सियासत शुरू
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
- सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने और न्याय दिलाने का आग्रह
Priyanka Vadra on Sambhaal violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा पर जमकर सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर समूचा विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर सत्ता में बैठकर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया और सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने और न्याय दिलाने का आग्रह किया। संभल में मुगलकालीन मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और सुरक्षा और प्रशासन कर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए।
प्रियंका बोलीं, सरकार ने ही माहौल खराब किया
एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश के संभल में अचानक हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में प्रशासन ने बिना किसी की बात सुने जल्दबाजी में काम किया। दोनों पक्षों को विश्वास में लिए बिना पक्ष रखना दर्शाता है कि सरकार ने ही वहां माहौल खराब किया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रशासन ने आवश्यक प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन करना भी जरूरी नहीं समझा।
प्रियंका गांधी ने कहा, सत्ता में बैठकर भेदभाव, उत्पीड़न और विभाजन फैलाने की कोशिश न तो लोगों के हित में है और न ही देश के हित में। माननीय सुप्रीम कोर्ट को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और न्याय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से मेरी अपील है कि सभी परिस्थितियों में शांति बनाए रखें।
30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
रविवार की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है और 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। संभागीय आयुक्त (मुरादाबाद) औंजनेय कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि उपद्रवियों द्वारा गोलियां चलाई गईं, इसमें पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी, सर्कल अधिकारी को छर्रे लगे और 15 से 20 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि एक कांस्टेबल के सिर में भी गंभीर चोट लगी है जबकि डिप्टी कलेक्टर के पैर में फ्रैक्चर हो गया है।
संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं और जिला प्रशासन ने सोमवार के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों की हत्या के लिए आदित्यनाथ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है और केवल भाजपा-आरएसएस संभल में शांति और सद्भाव को आग लगाने के लिए दोषी है। कांग्रेस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोलीबारी के वीडियो में आदित्यनाथ और भाजपा-आरएसएस की सुनियोजित साजिश के भयानक परिणाम दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
ना नौकरी और ना ही प्लॉट... विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ रुपये कैश वाला अवॉर्ड
Bihar News: 'राज्य के किसानों को शीघ्र बाजार समिति प्रांगणों की सुविधा', बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कार्य पूर्ण करने का निर्देश
Tahawwur Rana Extradition: पटियाला हाउस कोर्ट में हलचल तेज; परिसर से मीडियाकर्मियों और आम लोगों को हटाया गया
'तहव्वुर राणा को फांसी पर लटकाया जाए...' 26/11 हमले के समय लोगों की मदद करने वाले तौफीक उर्फ 'छोटू चाय वाले' की मांग-Video
मुंबई हमले का मास्टमाइंड तहव्वुर राणा गिरफ्तार; NIA दफ्तर ले जाने की तैयारी, बनाए गए 3 रूट
Chexy: The Smart Solution for Earning Rewards on Rent Payments
दिल्ली में शुरू हुई 'आयुष्मान भारत योजना' और 'हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन', मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
JEE Main Answer Key 2025: इस तारीख को जारी होगा जेईई मेन रिजल्ट, जानें कब आएगी फाइनल आंसर-की
ना नौकरी और ना ही प्लॉट... विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ रुपये कैश वाला अवॉर्ड
बिहार में कुदरत का कहर, नालंदा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान से 25 की मौत; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited