मुंबई-मॉरीशस उड़ान MK-749 में आई दिक्कत, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हुए परेशान; एयर मॉरीशस ने फ्लाइट की रद्द
Mumbai-Mauritius Flight: मुंबई से मॉरीशस जाने वाली एयर मॉरीशस की उड़ान एमके-749 में कई बच्चों और एक 78 वर्षीय यात्री को यात्रा के दौरान खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया है और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
एयर मॉरीशस की फ्लाइट में आई दिक्कत, यात्री हुए परेशान
Mumbai-Mauritius Flight: मुंबई से मॉरीशस जाने वाली एयर मॉरीशस की उड़ान एमके-749 में कई बच्चों और एक 78 वर्षीय यात्री को यात्रा के दौरान खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, एयर मॉरीशस की मुंबई से मॉरीशस उड़ान एमके-749 में कई बच्चों और एक 78 वर्षीय यात्री को सांस लेने में समस्या हो गई क्योंकि विमान में एसी काम नहीं कर रहे थे। फ्लाइट को आज सुबह 4:30 बजे उड़ान भरनी थी। यात्री सुबह 3.45 बजे विमान में चढ़े लेकिन विमान के इंजन में खराबी आ गई। यात्री 5 घंटे से अधिक समय तक विमान के अंदर रहे और उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी गई। उड़ान अब रद्द कर दी गई है और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
क्या है पूरा मामलामुंबई से मॉरीशस के लिए उड़ान एमके 749 एयर मॉरीशस सुबह 4:30 बजे रवाना होनी थी। यात्री 3.45 बजे विमान में चढ़े। विमान के इंजन में समस्या आ गई है, जिसके कारण से यात्री पिछले 5 घंटों से विमान के अंदर ही बंद रहे हैं और उन्हें बाहर नहीं निकाला गया। विमान में सवार 78 वर्षीय यात्री बनुदत्त बूलाउकी को सांस लेने में दिक्कत हो गई क्योंकि एसी काम नहीं कर रहे हैं और वह विमान के पीछे लेटे रहे। हवाई अड्डे की हेल्पलाइन और एयर मॉरीशस से संपर्क किया गया है लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक यात्री के मुताबिक, फ्लाइट रद्द कर दी गई है और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। घटना पर एयरलाइन की ओर से बयान का इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited