अतीक की हत्या के बाद शाइस्ता के समर्थन में धरने पर बैठा प्रोफेसर, कही ये बात, असद के एनकाउंटर को बताया हत्या

Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद DDU से बर्खास्त एक प्रोफेसर ने अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता के समर्थन में बड़ी बात कह दी है साथ ही असद के एनकाउंटर को हत्या बताया है।

एक प्रोफेसर ने अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता के समर्थन में बड़ी बात कह दी

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की सभी संभावित जगहों पर तलाश की जा रही है, उसके लिए जगह-जगह यूपी पुलिस छापे मार रही है, कहा ये भी जा रहा था कि अतीक और उसके भाई अशरफ के जनाजे में शाइस्ता परवीन भी मौजूद थी, मगर ये सिर्फ अफवाह ही थी वहीं गोरखपुर में शाइस्ता परवीन के समर्थन में एक बुजुर्ग शख्स धरने पर बैठा है।

धरने पर बैठे इस शख्स का नाम सम्पूर्णानन्द मल्ल (Professor sampurnanand malla) है और वो DDU से बर्खास्त प्रोफेसर है, उसका कहना है कि 'शाइस्ता को बेवजह परेशान नहीं किया जाए, अतीक के परिवार को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, अतीक की पत्नी शाइस्ता भय के कारण दर-दर भटक रही है, यह उचित नहीं है।'

बताया जा रहा है कि सम्पूर्णानंद मल्ल गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पूर्व संविदा शिक्षक रहे हैं लेकिन, उन्हें यूनिवर्सिटी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त किया जा चुका है, कहते हैं कि वो अक्सर किसी भी मुद्दे पर अपनी अवाज उठाते रहते हैं इस दफा वो अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता के समर्थन में आगे आए हैं, उनके इस कदम की आलोचना हो रही है।

End Of Feed