बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी

बोडोलैंड महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जा रही देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई दी।

एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि चार साल पहले हुए शांति सम्मेलन के बाद बोडोलैंड में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस भी मना रहा है। आज ही सुबह मैं बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुआ। बोडो महोत्सव का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी हो रही है। हमारी सरकार बोडो समुदाय के लिए प्रगति और उनकी समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

'चार साल में बोडोलैंड का विकास बहुत महत्वपूर्ण'

प्रधानमंत्री ने कहा, "50 साल का रक्तपात, 50 साल तक हिंसा, युवाओं की तीन-चार पीढ़ी इस हिंसा में खप गई। कितने दशकों बाद बोडो आज फेस्टिवल मना रहा है। साल 2020 में बोडो शांति समझौते के बाद मुझे कोकराझार आने का अवसर मिला था। वहां आपने मुझे जो अपनापन और स्नेह दिया, ऐसा लग रहा था कि आप मुझे अपनों में से ही एक मानते हैं। वह पल मुझे हमेशा याद रहेगा। पिछले चार साल में बोडोलैंड का विकास बहुत महत्वपूर्ण रहा है। बोडो लोगों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव तैयार हो चुकी है। शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद बोडोलैंड में विकास की लहर देखी गई है। शांति समझौते के सकारात्मक परिणामों को देखकर मैं बहुत संतुष्ट महसूस कर रहा हूं।"

End Of Feed