Project Cheetah: कूनो नेशनल पार्क में 'चीतों का कुनबा' बढ़कर हुआ 20, दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते पहुंचे-Video

Cheetah reintroduction programme: कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा और बढ़ गया है इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से भारतीय वायु सेना के गैलेक्सी ग्लोबमास्टर C17 पर 12 चीतों को लादकर इंडिया लाया गया है इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं।

कूनो नेशनल पार्क में 'चीतों का कुनबा' बढ़कर हुआ 20

मुख्य बातें

12 चीतों में से सात नर और पांच मादा हैंवायुसेना के सी-17 विमान से शनिवार को यहां पहुंच रहे हैंदक्षिण अफ्रीका ने भारत के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए थे

मुख्यमंत्री शिवराज ने 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क के क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ दिया है इन चीतों को क्वारंटीन बाड़ों में एक महीना रखा जाएगा। इस दौरान इन्हें भैंसों का मांस खिलाया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका से आए चीतों को रिलीज करने के बाद अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है गौर हो कि इससे पहले नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया था।

इससे पहले ग्वालियर से उड़ान भरने के बाद अफ्रीकी चीतों को लेकर हेलीकॉप्टर कूनो नेशनल पार्क पहुंच गया है दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाया गया, कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आए चीतों को रिलीज करते समय मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है।

गौर हो कि मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के संरक्षण के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं इससे लिए प्रोजेक्ट चीता ( Project Cheetah) पर खासा ध्यान दिया जा रहा है और इस क्रम में हाल ही में नामीबिया से चीते आए थे वहीं अब इनका कुनबा और बढ़ रहा है, दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते (South Africa Cheetah) भारत के लिए रवाना हो गए थे और सी-17 विमान से शनिवार को यहां पहुंचे, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

End Of Feed