Hassan Nasrallah: हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला की हत्या के विरोध में श्रीनगर की सड़कों पर प्रदर्शन

Protests in Srinagar: प्रदर्शनकारियों ने इजराइल-विरोधी और अमेरिका-विरोधी नारे लगाए तथा लेबनानी चरमपंथी समूह के शीर्ष नेता की हत्या की निंदा की।

Hassan Nasrallah killing

हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला (फाइल फोटो)

Hezbollah leader Hassan Nasrallah killing: लेबनान में हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के विरोध में शनिवार को यहां कई स्थानों पर इजराइल के विरोध में प्रदर्शन किये गए।अधिकारियों ने बताया कि बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग काले झंडे लेकर शहर के हसनाबाद, रैनावाड़ी, सैदाकदल, मीर बिहारी और आशाबाग इलाकों में सड़कों पर उतर आए हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

अधिकारियों ने बताया कि इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।श्रीनगर से लोकसभा सदस्य आगा रूहुल्ला ने अपना प्रचार अभियान स्थगित कर दिया। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे।पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी अगले दिन का अपना चुनाव प्रचार अभियान स्थगित कर दिया।

ये भी पढें- सिर्फ नसरल्लाह ही नहीं इजराइल के हमले में मारा गया ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का डिप्टी कमांडर भी, खामेनेई सुरक्षित जगह पर निकले

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, 'लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर पर हसन नसरुल्ला के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मैं कल का अपना प्रचार अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख की घड़ी में फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।'

नसरल्ला ने 2006 में इजराइल के खिलाफ हिज्बुल्ला के युद्ध का नेतृत्व किया था

बेरूत से प्राप्त समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, हिज्बुल्ला को पश्चिम एशिया में एक शक्तिशाली अर्धसैनिक एवं राजनीतिक ताकत में तब्दील करने में अहम भूमिका अदा करने वाला संगठन का सरगना हसन नसरल्ला इजराइली हवाई हमले में मारा गया है।नसरल्ला ने 2006 में इजराइल के खिलाफ हिज्बुल्ला के युद्ध का नेतृत्व किया था। हिज्बुल्ला ने एक बयान में कहा, 'हिज्बुल्ला के महासचिव सैयद हसन नसरल्ला अपने साथी महान शहीदों में शामिल हो गए हैं, जिनका उन्होंने 30 वर्षों तक एक जीत से दूसरी जीत तक नेतृत्व किया था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited