Imran Khan : 1 नहीं 3 सीटों से चुनावी किस्मत आजमाएंगे इमरान खान, अभी जेल में बंद हैं PTI प्रमुख

Imran Khan News: जफर ने अडियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘इमरान खान बताना चाहते हैं कि वह पाकिस्तान के कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।’ हालांकि जफर ने यह नहीं बताया कि वह किन सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हैं चुनाव।

Imran Khan News: भ्रष्टाचार मामले में अडियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक एक इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान आगामी आम चुनाव कम से कम तीन सीटों से लड़ेंगे। इमरान की पार्टी पीटीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीटीआई के सीनेटर अली जफर ने रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि चूंकि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है, ऐसे में इस्लामाबाद हाई कोर्ट जल्द ही तोशाखाना मामले में सुरक्षित अपना फैसला सुनाएगा। पाकिस्तान में आम चुनाव अगले साल आठ फरवरी को होंगे।

तीन सीट से चुनाव लड़ेंगे इमरान खान

जफर ने अडियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘इमरान खान बताना चाहते हैं कि वह पाकिस्तान के कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।’ हालांकि जफर ने यह नहीं बताया कि वह किन सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

जेल में बंद कार्यकर्ताओं को मिलेगा टिकट

जफर ने आगे कहा कि जहां तक पीटीआई उम्मीदवारों का सवाल है, जेल में बंद हमारे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर 100 फीसदी टिकट आवंटित किए जाएंगे। बाकी उम्मीदवारों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और उनके नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकना एक अलोकतांत्रिक कदम है और इससे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव खतरे में पड़ जाएंगे।

End Of Feed