जिस बंगले में रहते थे केजरीवाल, उसी में रहेंगी CM आतिशी, विवाद के बाद PWD ने किया आवंटित

Delhi CM Atishi Bungalow: पीडब्ल्यूडी ने आखिरकार सीएम आतिशी को औपचारिक रूप से 6 फ्लैग रोड स्थिति बंगला आवंटित कर दिया है। यह वही बंगला है, जिसमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहा करते थे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को बंगाल आवंटित।

Delhi CM Atishi Bungalow: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर छिड़ा बंगला विवाद शुक्रवार आखिरकार थम गया है। पीडब्ल्यूडी ने आखिरकार सीएम आतिशी को औपचारिक रूप से 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थिति बंगला आवंटित कर दिया है। यह वही बंगला है, जिसमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहा करते थे। बता दें, दो दिन पहले आतिशी को इस बंगले को खाली करने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया गया था, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने बंगले को सील कर दिया था।

अब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से जारी प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि बंगला सौंपे जाने और सामान की सूची बनाने की उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिविल लाइंस स्थित बंगला औपचारिक रूप से आतिशी को आवंटित कर दिया गया है। बता दें, इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला खाली किए जाने के बाद से ही यह आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच विवाद का केंद्र बना हुआ था।

बाहर निकाले गए सामान के बीच सामने आई थीं आतिशी की तस्वीरें

बता दें, आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कुछ तस्वीरें साझा कर दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने कालकाजी स्थित आवास पर सामान के कार्टन के बीच फाइलों पर दस्तखत कर रही हैं। इससे एक दिन पहले पार्टी ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय राजधानी के 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को ‘जबरन खाली’ कराया गया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए ‘आप’ नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाने पर लिया और कहा कि वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के आतिशी के जज़्बे को नहीं छीन सकती।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed