Punjab: रिश्वत मांगने वालों के नाम सार्वजनिक करो, कार्रवाई करना हमारी जि़म्मेदारी,सीएम मान की अपील

मुख्यमंत्री द्वारा समराला के तहसील दफ़्तर और सुविधा केंद्र का औचक दौरा, पंजाब में धान की चल रही खरीद पर संतोष जताया कहा- पराली के मसले पर पंजाब के किसानों को जि़म्मेदार ठहराना गलत।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

राज्य को भ्रष्टचार से मुकम्मल तौर पर मुक्त करने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब निवासियों को काम करवाने के बदले रिश्वत मांगने वालों के नाम प्रसारित करने की अपील करते हुये कहा कि ऐसे भ्रष्ट तत्वों के के खि़लाफ़ सरकार सख़्त से सख़्त कार्यवाही करेगी।हाँ तहसील दफ़्तर और सुविधा केंद्र का औचक दौरा करने के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यदि काम करवाने के बदले रिश्वत लेने की शिकायत सामने आती है तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि सरकार ने रिश्वत मांगने वालों की शिकायत करने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन भी स्थापित की है और अब तक इस पर हासिल हुई शिकायतों के आधार पर भ्रष्टाचारियों के खि़लाफ़ कार्यवाही की भी जा चुकी है।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री ने लोगों को मुखातिब होते हुये कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि यदि कोई भी आपके पास से रिश्वत मांगता है तो तुरंत हमें बताओ। ऐसे रिश्वतखोरों के खि़लाफ़ कार्यवाही करना हमारी जि़म्मेदारी है। आपके सहयोग के साथ ही शासन को भ्रष्टाचार से मुकम्मल तौर पर मुक्त करना यकीनी बनाया जायेगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed