हवन-पूजन, 'सेंगोल' स्थापना, सर्व धर्म प्रार्थना सभा, जानें नई संसद के उद्घाटन तक क्या-क्या हुआ, Video

Inauguration of new Parliament building: विशेष अवसरों पर प्रधानमंत्री खास परिधान में नजर आते रहे हैं। आज का दिन भी खास था। लोगों की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि उद्घाटन समारोह के लिए पीएम कौन सा परिधान पहनने वाले हैं। हुआ कुछ ऐसा ही। प्रधानमंत्री जब संसद परिसर पहुंचे तो वह खास परिधान में नजर आए।

Inauguration of new Parliament building: करीब एक शताब्दी के बाद रविवार को देश को नई संसद मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन को उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित कर दिया। लोगों को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार था। प्रधानमंत्री सुबह भारतीय पारंपरिक परिधान में नए संसद परिसर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और फिर वहां बनाए गए पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन में भाग लिया।

धोती-कुर्ते में नजर आए पीएम

विशेष अवसरों पर प्रधानमंत्री खास परिधान में नजर आते रहे हैं। आज का दिन भी खास था। लोगों की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि उद्घाटन समारोह के लिए पीएम कौन सा परिधान पहनने वाले हैं। हुआ कुछ ऐसा ही। प्रधानमंत्री जब संसद परिसर पहुंचे तो वह खास परिधान में नजर आए। वह धोती-कुर्ता और सदरी पहने हुए थे। धोती में पीएम अब तक कम नजर आए हैं। इस पारंपरिक भारतीय परिधान में उनका उत्साह एवं आत्मविश्वास गजब का था। वह पैदल चलते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचे। वहां पहले से मौजूद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने पीएम का स्वागत किया। फिर पीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

पंडाल में की पूजा-अर्चना

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद पीएम मोदी वहां बने पंडाल में गए। वहां पर तमिलनाडु से आए अधीनम एवं पुजारी पहले से मौजूद थे। यहां फिर पीएम और बिरला पूजा की वेदी पर बैठे। फिर अधीनमों एवं पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन संपन्न कराया। हवन संपन्न होने के बाद अधीनमों ने पीएम को 'सेंगोल' भेंट की। 'सेंगोल' (राजदंड) धारण करने से पहले प्रधानमंत्री ने उसे दंडवत प्रणाम किया और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। फिर 'सेंगोल' को लेकर वह लोकसभा की तरफ बढ़े।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed