Puja Khedkar News: कहां हैं प्रोवेशनरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर? नहीं पहुंची मसूरी आईएएस ट्रेनिंग अकादमी, 5 दिनों से लापता

Probationary IAS officer Puja Khedkar: विवादास्पद प्रोवेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर मसूरी के आईएएस ट्रेनिंग अकादमी में रिपोर्ट करने में विफल रहीं है, 23 जुलाई की मिली समय सीमा भी समाप्त हो गई है।

Controversial probationary IAS officer Puja Khedkar

विवादास्पद प्रोवेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर

Probationary IAS officer Puja Khedekar News: विवादास्पद प्रोवेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Probationary IAS officer Puja Khedekar) कहां हैं किसी को कोई जानकारी नहीं, दिल्ली पुलिस की FIR के बाद से पूजा खेडकर लापता है बता दें कि 23 जुलाई को पूजा खेडकर मसूरी के UPSC ट्रेनिंग सेंटर भी नहीं पहुंची इंस्टीट्यूट ने 23 जुलाई की डेडलाइन दी थी गौर हो कि विवादास्पद परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर, जिन पर चयन के लिए विकलांगता और ओबीसी गैर-क्रीमी लेयर प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग करने का आरोप है, 23 जुलाई को निर्धारित समय सीमा तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ( LBSNAA) में रिपोर्ट करने में विफल रहीं।

चयन को लेकर विवाद शुरू होने पर खेडकर को अकादमी में वापस बुला लिया गया और उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोक दिया गया। उन्हें 23 जुलाई तक रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। मसूरी स्थित एलबीएसएनएए सिविल सेवकों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान है।

ये भी पढ़ें-IAS Pooja Khedkar: अदालत ने पूजा खेडकर के पिता को 25 जुलाई तक गिरफ्तारी से दिया अंतरिम संरक्षण, जानें क्या है मामला

16 जुलाई को महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे ने पूजा खेडकर को पत्र लिखकर बताया कि सरकार के साथ उनकी प्रशिक्षण अवधि समाप्त कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि पूजा खेडकर ने न तो अकादमी में रिपोर्ट की और न ही पत्र का जवाब दिया।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा महाराष्ट्र सरकार को लिखे गए पत्र में कहा गया है, 'यह निर्णय लिया गया है कि आईएएस 2023 बैच की पूजा खेडकर का जिला प्रशिक्षण स्थगित रखा जाए और उन्हें आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए तुरंत अकादमी में वापस बुलाया जाए। राज्य सरकार से अनुरोध है कि वह परिवीक्षाधीन को तुरंत कार्यमुक्त करे और उसे जल्द से जल्द अकादमी में शामिल होने की सलाह दे, किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई से पहले नहीं।'

ये भी पढ़ें-पूजा खेडकर की मां से जुड़ी इंजीनियरिंग कंपनी सील, दो साल से नहीं जमा किया था संपत्ति कर

2023 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी खेडकर पर चयन के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भी उन पर UPSC को अपनी पहचान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है, केंद्र ने खेडकर द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति भी बनाई है।

खेडकर इस महीने की शुरुआत में तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्हें प्रोबेशन अवधि के दौरान निजी कार में beacon light रखने सहित अन्य कदाचार की शिकायतों के चलते पुणे से वाशिम जिले में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने एक अलग कार्यालय, एक आधिकारिक वाहन और स्टाफ की भी मांग की थी - ऐसे विशेषाधिकार जो उन्हें प्रोबेशनर के रूप में नहीं मिलते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited