Puja Khedkar News: कहां हैं प्रोवेशनरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर? नहीं पहुंची मसूरी आईएएस ट्रेनिंग अकादमी, 5 दिनों से लापता

Probationary IAS officer Puja Khedkar: विवादास्पद प्रोवेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर मसूरी के आईएएस ट्रेनिंग अकादमी में रिपोर्ट करने में विफल रहीं है, 23 जुलाई की मिली समय सीमा भी समाप्त हो गई है।

विवादास्पद प्रोवेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर

Probationary IAS officer Puja Khedekar News: विवादास्पद प्रोवेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Probationary IAS officer Puja Khedekar) कहां हैं किसी को कोई जानकारी नहीं, दिल्ली पुलिस की FIR के बाद से पूजा खेडकर लापता है बता दें कि 23 जुलाई को पूजा खेडकर मसूरी के UPSC ट्रेनिंग सेंटर भी नहीं पहुंची इंस्टीट्यूट ने 23 जुलाई की डेडलाइन दी थी गौर हो कि विवादास्पद परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर, जिन पर चयन के लिए विकलांगता और ओबीसी गैर-क्रीमी लेयर प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग करने का आरोप है, 23 जुलाई को निर्धारित समय सीमा तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ( LBSNAA) में रिपोर्ट करने में विफल रहीं।

चयन को लेकर विवाद शुरू होने पर खेडकर को अकादमी में वापस बुला लिया गया और उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोक दिया गया। उन्हें 23 जुलाई तक रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। मसूरी स्थित एलबीएसएनएए सिविल सेवकों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान है।

End Of Feed