Jammu में पुलवामा जैसी साजिश नाकाम! आरडीएक्‍स और IED से भरे बैग में लगे थे टाइमर वाले बम

Jammu Kashmir News: जम्मू शहर से सटे क्षेत्र में सैन्य छावनी और पुलिस स्टेशन में धमाका करने की बड़ी आतंकी साजिश को पुलिस ने नाकाम बना दिया। पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पुलिस को आरडीएक्स, दो डेटोनेटर, एक टाइमर से भरा एक बैग मिला है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। जम्मू में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। जम्मू के बाहरी हिस्से में पड़ने वाले सतवारी के फलई मंडल इलाके में एक संदिग्ध बैग मिला। इस बैग में टाइमर लगे दो IED बम रखे थे जिसे बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) ने नष्ट कर दिया है ये बैग पुलिस पोस्ट (Police Post) से महज 50 से 60 मीटर की दूरी पर पेट्रोलिंग पार्टी को मिले थे।

संबंधित खबरें

पुलिस पोस्ट के पास रखे थे बमपुलिस पार्टी जब पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान पुलिस पोस्ट के पास एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें दो टाइमर लगे LED बम मिले जिसे भूसे के ढेर के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस को आशंका है कि इस विस्फोटक को ड्रोन से बैग गिराया गया होगा। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम डिफ्यूज किया। जहां पर यह बम मिले हैं वह पुलिस पोस्ट से महज 50-60 मीटर थी दूरी पर था। इससे पूर्व पिछले माह 27 अक्‍टूबर को जम्‍मू रेलवे स्‍टेशन पर भी हथियारों से भरा बैग मिला था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed