पुणे हादसे में अब RTO का एक्शन, रद्द होगा कार का अस्थायी पंजीकरण; जानें अब तक का सारा अपडेट

Pune Car Accident: पुणे कार हादसे से जुड़े कई अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। आरटीओ ने कार का अस्थायी पंजीकरण रद्द करने का फैसला लिया है। तो वहीं दो चिकित्सकों की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने जांच समिति बनाई है। जिन्होंने ब्लड सैंपल बदले और फिजिकल चेक अप में भी आरोपी को क्लीन चिट दे दी थी।

कार का अस्थायी पंजीकरण होगा रद्द!

Pune Case Updates: महाराष्ट्र के पुणे में हुई कार दुर्घटना को लेकर लगातार कई नए मोड़ सामने आ रहे हैं। जहां इस मामले में दो डॉक्टर्स की गिरफ्तारी हुई है तो वहीं अब कार के खिलाफ आरटीओ का एक्शन सामने आया है। जानकारी सामने आई है कि आरटीओ कार का अस्थायी पंजीकरण रद्द करेगा। वहीं ससून अस्पताल के दो चिकित्सकों की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने जांच समिति बनाई है। उन्होंने सिर्फ ब्लड सैंपल ही नहीं बदले, बल्कि फिजिकल चेक अप में भी आरोपी को क्लीन चिट दे दी थी।

आरटीओ कार का अस्थायी पंजीकरण रद्द करेगा

आरोपी के पिता को आरटीओ ने नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न कार का अस्थायी पंजीकरण रद्द कर दिया जाए और उन्हें जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया था। चूंकि समय सीमा समाप्त हो गई है और कोई संचार नहीं किया गया है, आरटीओ ने पॉर्श कार के अस्थायी पंजीकरण को रद्द करने के लिए बेंगलुरु सेंट्रल आरटीओ को सूचित करने का निर्णय लिया है।

डॉक्टर्स ने फिजिकल चेक अप में भी दी थी क्लीन चिट

19 मई की सुबह एफआईआर रजिस्टर होने के बाद जब नाबालिग आरोपी को फिजिकल चेक अप के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब इस चेक अप में भी डॉक्टरों ने आरोपी को क्लीन चिट दे दी थी कि ना वो शराब के नशे में है, ना ही उसके शरीर पर एक्सीडेंट से हुई किसी चोट के निशान हैं।
End Of Feed