देखो अपना देश: तहजून करमालावाला ने नाप डाले 63000 किलोमीटर, बोले- भारत में है बहुत कुछ, विदेश जाने की जरुरत नहीं
केंद्र सरकार के 'देखो अपना देश' अभियान से प्रेरित होकर पुणे के बिजनेसमैन तहजून करमालावाला (Tehzoon Karmalawala) ने अकेले पूरे देश भर में 63000 किलोमीटर भ्रमण किया। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से 104 राष्ट्रीय उद्यानों, 54 बाघ अभयारण्यों, 32 हाथी रिजर्वों और 40 से अधिक विश्व धरोहर स्थलों का दौरा किया।
Tehjoon Karmalawala ने पूरे देश में 60 हजार किलोमीटर का किया भ्रमण (तस्वीर-ANI)
पुणे (महाराष्ट्र): केंद्र सरकार के 'देखो अपना देश' अभियान से प्रेरित होकर पुणे के बिजनेसमैन तहजून करमालावाला (Tehzoon Karmalawala) ने पूरे भारत में डेढ़ साल का एकल अभियान पूरा करके यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। करमालावाला ने अक्टूबर 2021 से अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन में 104 राष्ट्रीय उद्यानों, 54 बाघ अभयारण्यों, 32 हाथी रिजर्वों और 40 से अधिक विश्व धरोहर स्थलों का दौरा करते हुए कुल 63,000 किमी की दूरी तय की। अपने अनुभव को शेयर करते हुए तहजून ने कहा कि उनके अभियान का उद्देश्य देश के समृद्ध और विविध परिदृश्य का दस्तावेजीकरण करना और उसे दिखाना है।
विदेश क्या भारत में ही हैं तलाशने के लिए बहुत सी चीजें
उन्होंने कहा कि मेरे अभियान का उद्देश्य भारत के समृद्ध और विविध परिदृश्यों के साथ-साथ इसकी वनस्पतियों और जीवों की लुभावनी सुंदरता का दस्तावेजीकरण करना और प्रदर्शित करना है। राजस्थान के शुष्क रेगिस्तान से लेकर उत्तर-पूर्व के हरे-भरे वर्षावनों तक, ऊंचे हिमालय की चोटियों से लेकर मनोरम अंडमान द्वीप समूह तक। उन्होंने कहा कि लोग प्रकृति का पता लगाने के लिए मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में विदेश यात्रा करते हैं, लेकिन भारत में ही वन्य जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र में तलाशने के लिए बहुत सी चीजें हैं।
देश की समृद्ध विरासत, जैव विविधता की गहन समझ मिली
करमालावाला ने कहा कि अभियान के दौरान मैंने खुद को भारत की सांस्कृतिक छवि में डुबो दिया। जिन समुदायों को मैंने देखा, उनकी जीवंत परंपराओं और रीति-रिवाजों को अपनाया। इस समग्र अन्वेषण ने मुझे देश की समृद्ध विरासत और इसकी जैव विविधता की गहन समझ प्रदान की। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने अभियान के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया से मान्यता मिली है और मैं एक वीडियो वेब सीरीज और एक फोटोबुक के माध्यम से अपने अनुभव शयर करना चाहता हूं।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया से मेरे अभियान को मिली मान्यता
मेरे अभियान को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया से 'सबसे लंबे सतत अन्वेषण अभियान' के रूप में मान्यता मिली है। मैं जागरूकता और शहरी वनीकरण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक वीडियो वेब सीरीज और अपनी संपूर्ण यात्रा का दस्तावेजीकरण करने वाली एक फोटोबुक के माध्यम से अपने अनुभव और ज्ञान को शेयर करने की योजना बना रहा हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited