ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने हिरासत में लिया, वीडियो वायरल होने के बाद से चल रही थी फरार

IAS Pooja Khedkar: IAS पूजा खेडकर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उन्हें महाड जिले से हिरासत में लिया।

आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया

मुख्य बातें
  • मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • मनोरमा खेडकर पर पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया था केस
  • मनोरमा खेडकर धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद आई थी चर्चा में

IAS Pooja Khedkar: विवादित ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाड जिले से पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पिछले कुछ दिनों से मनोरमा फरार चल रही थी। मनोरमा पर किसान को धमकाने का आरोप है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया था केस

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कथित तौर पर पुणे के किसान को पिस्तौल का डर दिखाकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने का प्रयास करती दिख रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनकी मां के खिलाफ कार्रवाई की थी। जानकारी के अनुसार, पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेडकर के वायरल पिस्तौल वाले वीडियो के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 5 जून 2023 को पुणे जिले के मुलशी तहसील के धाड़वाली गांव में हुई थी।

End Of Feed