IAS पूजा खेडकर का अब निकलेगा रौब, पुलिस ने उठाई 'लाल बत्ती' वाली ऑडी कार

IAS Pooja Khedkar: IAS अधिकारी पूजा खेडकर ऑडी कार में लाल और नीली बत्ती लगाकर घूमती दिखीं थीं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार के चिह्न के साथ लाल बत्ती के अनधिकृत उपयोग को लेकर मामला दर्ज किया गया है। अब पूजा खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी कार को यातायात विभाग के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन लाया गया है। इसे आगे की जांच और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए यहां लाया गया है।

IAS Pooja Khedkar

IAS Pooja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुणे पुलिस ने उनकी कार को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पूजा खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी कार को यातायात विभाग के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन लाया गया है। इसे आगे की जांच और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए यहां लाया गया है। बता दें, पुणे में तैनाती के दौरान पूजा खेडकर इसी कारण में लाल और नीली बत्ती लगाकर घूमती दिखीं थीं।

इससे पहले पूजा खेडकर को झटका देते हुए पुणे शहर की यातायात पुलिस ने बीते गुरुवार को एक निजी कंपनी को नोटिस जारी किया, जिसमें आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर द्वारा एक निजी कार पर महाराष्ट्र सरकार के चिह्न के साथ लाल बत्ती के अनधिकृत उपयोग को लेकर मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह लग्जरी कार एक निजी कंपनी की है। थर्मो वेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को आदेश दिया गया है कि वह कार को आगे की जांच के लिए नजदीकी पुलिस थाने में लेकर आये। ऐसा न करने पर पुणे पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने एक निजी कंपनी को नोटिस जारी किया था, जो खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी कार का पंजीकृत मालिक है।

अवैध निर्माण का भी नोटिस

पुणे नगर निगम ने विवादों में आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को एक नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर उनके बंगले की चारदीवारी के पास बने अनधिकृत ढांचे को हटाने का शनिवार को निर्देश दिया। पुलिस ने आईएएस प्रशिक्षु पूजा के माता-पिता मनोरमा और दिलीप खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें मनोरमा भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को कथित तौर पर बंदूक से धमकाती नजर आ रही थीं।

End Of Feed