पुणे पोर्श हादसा: क्या नाबालिग आरोपी ने शराब के साथ ड्रग्स भी ली थी? जांच में जुटी पुलिस

पुणे के कल्याणी नगर इलाके में सुपरस्पीड कार दुर्घटना में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। अब इसमें ड्रग्स एंगल भी जुड़ रहा है।

पुणे कार एक्सीडेंट

Pune Porsche Accident: क्या पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले का ड्रग्स कनेक्शन भी है? पुणे पुलिस ने अब इस मामले में ड्रग्स एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुणे पुलिस ने इस मामले में ड्रग्स एंगल की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने शनिवार और रविवार की रात पार्टी के दौरान अपने दोस्तों संग शराब के साथ ड्रग्स का सेवन भी किया था।

शराब के अलावा ड्रग्स लेने का भी शक

पुलिस इस बात से वाकिफ है कि पुणे के पब्स और क्लब की पार्टियों में वीड (गांजा) और चरस मिलना मुश्किल नहीं है। पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर युवा इसे एक रोलिंग पेपर की मदद से सिगरेट नुमा सुट्टा बनाकर फूंकते हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि हादसे के दौरान आरोपी शराब के अलावा ड्रग्स के नशे में भी हो सकता है जिसके चलते उसे लग्जरी कार के नियंत्रण के बाहर होने का होश तक नहीं था।
नाबालिग आरोपी ने पार्टी के दौरान ड्रग्स का सेवन किया या नहीं इसके लिए फॉरेंसिक लैब में भेजे गए ब्लड सैंपल के नतीजों का इंतजार कर रही है। वहीं, पुलिस पब के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
End Of Feed