Pune Porsche Car Accident: पोर्शे कार हादसे में नाबालिग आरोपी के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो की हुई थी मौत

Pune Porsche Car Accident: महाराष्ट्र पुलिस ने पोर्शे कार चला रहे नाबालिग आरोपी के पिता को संभाजीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, रविवार को आरोपी ने तेज रफ्तार लग्जरी कार पोर्शे से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।

पुणे कार एक्सीडेंट

Pune Porsche Car Accident: पुणे में पोर्शे कार हादसा मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। महाराष्ट्र पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को संभाजीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, रविवार को आरोपी ने तेज रफ्तार लग्जरी कार पोर्शे से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी पर भी बालिग की तरह मुकदमा चलाने की तैयारी कर ली है।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह एक 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने के लिए उच्च न्यायालय से अनुमति लेंगे जिसकी कार ने कल्याणी नगर इलाके में दो लोगों को कथित रूप से टक्कर मार दी थी और जिसके चलते उनकी मौत हो गयी थी।

निबंध लिखवाकर मिल गई थी जमानत

नाबालिग आरोपी को हादसे के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया और बोर्ड ने उसे जमानत दे दी। बोर्ड ने किशोर को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दौरा करने और सभी नियमों और विनियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड को एक निबंध प्रस्तुति प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। आदेश में कहा गया है कि किशोर सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान के विषय पर 300 शब्दों का एक निबंध लिखेगा। किशोर न्याय बोर्ड द्वारा उसी दिन किशोर को सड़क दुर्घटनाओं पर एक निबंध लिखने के लिए कहते हुए जमानत देने के फैसले की आलोचना हुई थी।

End Of Feed