पुणे कार हादसा: ब्लड सैंपल बदलने के लिए जुवेनाइल बोर्ड परिसर में ही दी गई थी रिश्वत, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुणे पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें ससून जनरल अस्पताल का एक कर्मचारी कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है।

पुणे कार हादसा
Pune Porsche case: पुलिस जांच से पता चला है कि पुणे में पोर्श दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय लड़के के माता-पिता ने आरोपी के खून के नमूने बदलने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत दी थी। अस्पताल के कर्मचारी को यह रिश्वत किशोर न्याय बोर्ड के परिसर में दी गई थी, जिसने बाद में लड़के को रिहा करने का आदेश दिया था। 19 मई को हुए हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। नशे में धुत आरोपी लड़के ने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुणे पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें ससून जनरल अस्पताल का एक कर्मचारी कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। इस कर्मचारी पर पोर्श कार दुर्घटना में शामिल किशोर चालक के रक्त के नमूने बदलने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि येरवडा इलाके में रिकॉर्ड की गई फुटेज में बिचौलिया अश्पक मकानदार को अस्पताल कर्मचारी अतुल घाटकांबले को पैसे देते हुए दिखाया गया है।
दो आईटी पेशेवरों की मौत
बिल्डर विशाल अग्रवाल के 17 वर्षीय बेटे द्वारा चलाई जा रही पोर्श कार ने 19 मई को तड़के कल्याणी नगर में एक बाइक को टक्कर मार दी थी जिसपर सवार आईटी पेशेवर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी। वे मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, किशोर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। यह घटना येरवडा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में हुई थी।
खून के नमूने बदल दिए गए थे
आरोप है कि ससून अस्पताल में किशोर के रक्त के नमूने बदल दिए गए ताकि यह दिखाया जा सके कि उस समय वह नशे में नहीं था। इस मामले में मकानदार और घाटकांबले दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि बिल्डर विशाल अग्रवाल द्वारा दिए गए तीन लाख रुपये में से सह-आरोपी डॉ. श्रीहरि हल्नोर ने 2.5 लाख रुपये लिए, जबकि घाटकांबले को 50,000 रुपये मिले। पुलिस ने डॉ. हल्नोर और घाटकांबले से पैसे बरामद करने का दावा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Tahawwur Rana Extradition: भूरा जंपसूट, सफेद दाढ़ी... 26/11 के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने

Tahawwur Rana Extradition: 'बैठक दर बैठक' और बारीक नजर... अजीत डोभाल ने कुछ यूं लिखी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की पटकथा

Tahawwur Rana: 'गल्फस्ट्रीम जेट', 'अमेरिकी मार्शल', '11 घंटे का रोमानिया में ठहराव', जानिए कैसे तहव्वुर राणा को लाया गया भारत

ना नौकरी और ना ही प्लॉट... विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ रुपये कैश वाला अवॉर्ड

Bihar News: 'राज्य के किसानों को शीघ्र बाजार समिति प्रांगणों की सुविधा', बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कार्य पूर्ण करने का निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited