Punjab: 111 किसान आज से शुरू करेंगे आमरण अनशन, केंद्र के खिलाफ आंदोलन और तेज

Farmers Protest: पंजाब के किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन और तेज होता जा रहा है। इसी बीच 111 किसानों का समूह आज से आमरण अनशन शुरू करेगा। वहीं किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत और खराब हुई। आपको इस आंदोलन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं।

फाइल फोटो।

Kisan Andolan: पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में केंद्र के खिलाफ आंदोलन को और तेज करते हुए कहा है कि काले कपड़े पहने 111 किसानों का एक जत्था आज से आमरण अनशन शुरू करेगा। इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को मंगलवार को 50 दिन पूरे हो गए और किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें पानी पीने में भी कठिनाई हो रही है। किसानों ने पहले कहा था कि डल्लेवाल कुछ भी नहीं खा रहे हैं और सिर्फ पानी पी रहे हैं। डल्लेवाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी सेहत हर दिन ‘‘बिगड़ती’’ जा रही है।

आज से आमरण अनशन पर बैठेगा 111 किसानों का एक समूह

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया था कि 111 किसानों का एक समूह बुधवार दोपहर दो बजे से आमरण अनशन पर बैठेगा, वे काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्वक बैठेंगे। उन्होंने कहा कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान दे देंगे। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल पर हैं।

आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत और खराब हुई

किसानों की मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 50 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत और खराब हो गई है। डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रहे चिकित्सक अवतार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम किसान नेता की हालत और खराब हो गई थी और उनका रक्तचाप काफी कम हो गया था। सिंह ने कहा कि सोमवार को बिस्तर पर लेटे हुए डल्लेवाल को उल्टी भी हुई थी। हालांकि, तबीयत लगातार बिगड़ने के बावजूद डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है।

End Of Feed