Punjab में बढ़ा गन्ने का SAP: बोले CM मान- 2021 के मुकाबले 20 रुपए प्रति क्विंटल और मिलेगा

राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्य सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अगस्त, 2021 में गन्ने के एसएपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद गन्ने की कीमत 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी।

bhagwant mann punjab

पंजाब के सीएम भगवंत मान।

तस्वीर साभार : PTI

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने की कीमत 360 रुपए से बढ़ाकर 380 रुपए प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार (तीन अक्टूबर, 2022) को अपने राज्य विधानसभा के संक्षिप्त सत्र के समापन के दिन गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में बढ़ोतरी की घोषणा की। मान ने कहा कि किसानों को गन्ने के एसएपी के तहत पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त मिलेगा।

सीएम के मुताबिक, राज्य के किसान फसल विविधीकरण के तहत गन्ने की फसल को बड़ी बेसब्री से अपनाना चाहते हैं, लेकिन पर्याप्त कीमत न मिलने और फसल का समय पर भुगतान न होने के कारण वे हिचकिचाहट दिखाते रहे हैं।

वह आगे बोले कि पंजाब में अभी महज 1.25 लाख हेक्टेयर जमीन पर गन्ने की खेती होती है, जबकि चीनी मिलों की कुल पेराई क्षमता करीब 2.50 लाख हेक्टेयर है। इसी के चलते गन्ने का एसएपी बढ़ाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने भुगतान की वर्तमान स्थिति के बारे में सदन को सूचित करते कहा कि सहकारी चीनी मिलों ने पहले ही किसानों का पूरा बकाया चुका दिया है, लेकिन दो निजी चीनी मिलों ने अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया है।

इस निर्णय से राज्य सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अगस्त, 2021 में गन्ने के एसएपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद गन्ने की कीमत 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited