'हम कॉन्ट्रैक्ट कल्चर के खिलाफ', यहां CM ने कहा- जल्द इन कर्मचारियों को करेंगे पक्का

Punjab Government to regularise 28,000 Contractual Employees: सूबे के सीएम आगे बोले कि उनकी सरकार अनुबंध रोजगार प्रणाली के पूरी तरह खिलाफ है क्योंकि यह बहुत ही अधिक शोषणकारी है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को मामूली मानेदय पर काम करना पड़ता है जिसके चलते उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Punjab Government to regularise 28,000 Contractual Employees: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने साफ कर दिया है कि वह कॉन्ट्रैक्चुअल कल्चर या सिस्टम के खिलाफ है। मंगलवार (11 अक्टूबर, 2022) को सीएम ने दो टूक कहा कि उनकी सरकार सूबे में शेष 28,000 अनुबंधित कर्मचारियों (कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों) की सेवाएं नियमित (पक्की) करने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनका प्रशासन रोजगार की अनुबंध प्रणाली के खिलाफ है।

चंडीगढ़ में वह इस दौरान लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के नए कर्मियों के सामने अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ पूरी प्रक्रिया इन कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए चलाई जा रही है। जल्द ही उन्हें अच्छी खबर मिलेगी।’’ मान के मुताबिक, 8,736 कर्मचारियों की सेवाएं पहले ही नियमित की जा चुकी हैं। बाकी कर्मचारियों को भी पक्का करने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।

उन्होंने आगे बताया कि पिछली सरकारों ने अनुबंध/अस्थायी आधार पर समूह ‘सी’ और ‘डी’ के पदों पर कई नियुक्तियां कीं। उन्होंने एक बयान में कहा कि ऐसे कर्मचारियों में से कुछ ने 10 साल से अधिक समय पूरा कर लिया है और उन्होंने राज्य की सेवा में अपने बेशकीमती साल दिए हैं।

End Of Feed