पंजाब बंद से जनता त्रस्त, 160 से अधिक ट्रेनें रद्द, बस सेवाओं पर भी बंद का असर
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में यात्री, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों पर भी बंद का असर पड़ा है। बंद का असर पड़ोसी राज्यों जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में दिख रहा है क्योंकि इस क्षेत्र से कई ट्रेनें गुजरती हैं।
पंजाब बंद का ट्रेनों पर असर
Punjab Bandh Today: किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद बुलाया है। बंद के कारण सोमवार को दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली 163 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में मुश्किलों में और इजाफा किया है। इसके अलावा बंद का असर बसों पर भी पड़ा है। बंद के चलते कई बसें नहीं चल रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फिरोजपुर और अंबाला के मंडल रेलवे कार्यालयों द्वारा देर शाम जारी की गई जानकारी के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं।
एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों पर असर
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में यात्री, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों पर भी बंद का असर पड़ा है। बंद का असर पड़ोसी राज्यों जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में दिख रहा है क्योंकि इस क्षेत्र से कई ट्रेनें गुजरती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर के कार्यालय के अनुसार, यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए ट्रेनों को ऐसे स्टेशनों पर रोका जाएगा जहां चाय, पानी और जलपान जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी।
स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित
यात्रियों को जानकारी सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी और लगातार घोषणाएं की जाएंगी। डीआरएम फिरोजपुर कार्यालय ने कहा कि यात्रियों को आवश्यक मदद देने के लिए पर्यवेक्षकों और निरीक्षकों को अपने मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को ट्रेनों के रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिन और डायवर्जन के संबंध में संदेश भेजे गए हैं। रिफंड के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बस सेवा भी बंद
वहीं, पंजाब सड़क परिवहन निगम ने घोषणा की है कि पंजाब भर में बंद के समर्थन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चार घंटे के लिए बस सेवाएं निलंबित रहेंगी। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, निजी बस ऑपरेटरों ने भी सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक राज्य भर में सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा करते हुए अपना समर्थन दिया है। व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, कर्मचारी संघों, टोल प्लाजा श्रमिकों, श्रमिकों, पूर्व सैनिकों, सरपंचों और शिक्षक संघों, सामाजिक और अन्य निकायों ने भी विरोध को अपना समर्थन दिया है।
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए प्रदर्शनकारी
सुरक्षाबलों द्वारा दिल्ली में प्रवेश से रोके जाने के बाद से किसान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। छह से 14 दिसंबर के बीच 101 किसानों के एक जत्थे ने तीन बार दिल्ली की तरफ कूच करने का प्रयास किया था, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। एमएसपी के अलावा, किसान कर्ज माफी, पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस मामलों को वापस लेने और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की भी मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited