Punjab: भगवंत मान के 'दिवाली गिफ्ट' से शिक्षक हुए गदगद, नौकरी पक्की करने पर CM का किया धन्यवाद

पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और संविदा शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की उनकी लंबे समय से लंबित मांग को स्वीकार करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सीएम मान ने भी शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षकों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन की जारी

मुख्य बातें
  • मान सरकार ने ठेके पर रखे गए शिक्षकों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन की जारी
  • दीवाली का तोहफा देने के लिए अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
  • मान ने शिक्षकों को बधाई देते हुये राष्ट्र निर्माण के लिए जोश के साथ काम करने की अपील की

पंजाब सरकार की तरफ से हाल ही में रेगुलर किये गए 8736 अध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात करके उनका धन्यवाद किया। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सेवाएं रेगुलर करने की लंबे समय से लटकती आ रही मांग को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

संबंधित खबरें

सीएम से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस मुद्दे पर सिर्फ लटकाये रखा, लेकिन भगवंत मान सरकार ने सभी रुकावटों को दूर करके उनको रेगुलर करने का रास्ता साफ किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए मुख्यमंत्री के सदा ऋणी रहेंगे।

संबंधित खबरें

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अध्यापकों को नोटिफिकेशन की कॉपी सौंपते हुये उनके साथ विस्तृत बातचीत की। सीएम ने उनसे कहा कि 8736 अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और अब वह राज्य सरकार का हिस्सा बन चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed