Punjab: देश में राजनीतिक बदलाव लाने के लिए 'AAP' की ओर देख रहे लोग

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पूरी दुनिया में धाक जमी हुई है और अब पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में अहम बदलाव किए जा रहे हैं।

आदमपुर में 'आप' उम्मीदवार सतिन्दर सिंह के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार

मुख्य बातें
  1. हरियाणा में बदलाव का आधार आदमपुर विधान सभा क्षेत्र से बंधेगा
  2. आदमपुर में 'आप' उम्मीदवार सतिन्दर सिंह के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार
  3. पंजाब में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की-भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश भर में बदलाव की हवा बह रही है और गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के लोग इस बदलाव के हिस्सेदार बनने के लिए उत्साहित हैं। विधान सभा क्षेत्र आदमपुर (हरियाणा) में 'आप' उम्मीदवार सतिन्दर सिंह के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हम पर विश्वास कर वोटें डालीं, हम इस विश्वास को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अब बारी हरियाणा की है और हरियाणा में इस बदलाव का आधार आदमपुर विधान सभा क्षेत्र से बंधेगा। भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के लोग अगर बढिय़ा स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं और बढिय़ा प्रशासन चाहते हैं तो हम पर विश्वास करें और इस भरोसे को टूटने नहीं दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में शुरू किया 'मोहल्ला क्लीनिकों' का क्रांतिकारी कदम अब पंजाब में 'आम आदमी क्लीनिकों' के रूप में सफलता के नए आयाम सृजन कर रहा है और हर रोज़ सैंकड़ों लोग इन क्लीनिकों के द्वारा मुफ़्त डॉक्टरी और मेडिकल टैस्टों की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

संबंधित खबरें

भगवंत मान ने कहा कि इस समय देश राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा है और लोग बदलाव के लिए कांग्रेस और भाजपा से आगे जाकर और राजनीतिक बदलाव की ओर देख रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि इस राजनीतिक बदलाव का आधार गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से बंधेगा और मतदान में जीत के बाद इन राज्यों में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलावों के द्वारा लोगों को राहत दी जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed