Punjab: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर सीएम का बड़ा ऐलान, 'आनंद मैरिज एक्ट' को किया जायेगा लागू

प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री ने तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका, राज्य की शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए की अरदास उन्होंने प्रकाश पर्व के शुभ मौके पर लोगों को बधाईयां दीं।

सीएम मान का बड़ा ऐलान, 'आनंद मैरिज एक्ट' को किया जायेगा लागू

श्री आनंदपुर साहिब: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (Shri Guru Nanak Dev Ji) के पवित्र मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका और ऐलान किया कि आनंद मैरिज एक्ट (Anand Marriage Act) को यथावत लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्ट को 2016 में नोटीफायी किया गया था परन्तु तब से यह लटक रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे कई अन्य राज्य पहले ही इस एक्ट को लागू कर चुके हैं परन्तु पंजाब इससे पिछड़ गया है। भगवंत मान ने कहा कि इस एक्ट को अब सही मायनों में लागू किया जायेगा।

मुख्यमंत्री तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और उन्होंने अरदास की कि राज्य में सांप्रदायिक सांझ, शांति और भाईचारे की भावनाएं हर गुज़रते दिन के साथ ज़्यादा मज़बूत हों और पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करे। प्रकाश पर्व के शुभ मौके पर संगत को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी एक महान आध्यात्मिक नेता थे, जिन्होंने मानवता को परमात्मा की भक्ति के द्वारा मुक्ति प्राप्त करने का रास्ता दिखाया। भगवंत मान ने कहा कि गुरू जी की 'किरत करो, नाम जपो और वंड छको' की शाश्वत शिक्षाएं आज के पदार्थवादी समाज में भी प्रासंगिक हैं।

End Of Feed