Punjab GST: 'पंजाब ने पहली बार 6 महीनों में 10 हज़ार करोड़ जीएसटी का आंकड़ा पार किया'

punjab gst collection:पंजाब राज्य की तरफ से पिछले वित्तीय साल के मुकाबले जीएसटी में 22.6 प्रतिशत विस्तार दर्ज की गई है।

राज्य की तरफ से पिछले वित्तीय साल के मुकाबले जीएसटी में 22.6 प्रतिशत विस्तार दर्ज की गई है

punjab gst collection news: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने चालू वित्तीय साल के दौरान 10604 करोड़ रुपए जी. एस. टी के तौर पर वसूले हैं जिससे राज्य की तरफ से जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार छह महीनों में 10 हज़ार का आंकड़ा पार किया गया है। एक बयान में यह प्रगटावा करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में चालू वित्तीय साल के दौरान जीएसटी वसूली में 22.6 प्रतिशत का विस्तार दर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय साल के पहले छह महीनों के दौरान 8650 करोड़ रुपए की जीएसटी वसूली हुई थी जबकि मौजूदा साल के दौरान राज्य ने कुल 10604 करोड़ रुपए की जीएसटी वसूली के साथ 1954 करोड़ रुपए और कमाए हैं।

संबंधित खबरें

सितम्बर 2022 के जीएसटी के आंकड़ों का खुलासा करते हुये हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने 22 प्रतिशत की विकास दर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सितम्बर 2021 में 1402 रुपए की कलेक्शन के मुकाबले इस साल सितम्बर में जीएसटी कलेक्शन 1710 करोड़ रुपए रही।

संबंधित खबरें

punjab gst

संबंधित खबरें
End Of Feed