Punjab के मंत्री हरजोत बैंस बंधे शादी के बंधन में, IPS अधिकारी ज्योति यादव संग हुआ विवाह

Punjab Education Minister marriage: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने IPS अधिकारी ज्योति यादव से शादी कर ली है, रूपनगर जिले के नंगल में गुरुद्वारा श्री बिभोर साहिब में आनंद कारज समारोह रखा गया था।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने IPS अधिकारी ज्योति यादव से शादी कर ली है

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरजोत सिंह बैंस शनिवार को रूपनगर जिले के एक गुरुद्वारे में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नंगल के पास बिभोर साहिब गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से शादी हुई। दोनों की हाल में सगाई हुई थी।

संबंधित खबरें

रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने बैंस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार में शिक्षा मंत्री हैं।

संबंधित खबरें

पेशे से वकील 32 वर्षीय बैंस आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं। साल 2017 के चुनावों में, उन्होंने साहनेवाल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।बैंस इससे पहले राज्य में 'आप' की युवा शाखा का नेतृत्व कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed