पंजाब के किसान 6 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच, अंबाला में धारा 144 लागू; अंबाला डीसी ने की यह अपील

Farmer's Protest: एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। इस बार पंजाब के किसानों की योजना है कि वह 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे, लेकिन अंबाला (हरियाणा) डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिखकर दिल्ली कूच स्थगित करने की अपील की है।

किसान आंदोलन

Farmer's Protest: एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। इस बार पंजाब के किसानों की योजना है कि वह 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे, लेकिन अंबाला (हरियाणा) डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिखकर दिल्ली कूच स्थगित करने की अपील की है।

अंबाला में धारा 144 लागू

अंबाला (हरियाणा)के डीसी ने किसानों से कानून व्यवस्था का हवाला देकर दिल्ली कूच स्थगित करने को कहा। साथ ही कहा कि अंबाला में पहले से ही धारा 144 लागू है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की अनुमति के बिना किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने दिल्ली की ओर उनके मार्च को रोक दिया था।

End Of Feed