Punjab: किसानों के प्रदर्शन से यात्री परेशान, अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग को दोनों तरफ से किया बंद
Punjab News: शंभू स्टेशन पर किसान अभी भी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। किसानों ने रेलवे ट्रैक पर टेंट लगा दिए हैं और कहा है कि जब तक उनके साथी किसानों को हरियाणा पुलिस द्वारा नहीं छोड़ा जाता है वह ट्रैक पर ही बैठे रहेंगे। किसानों के रेलवे ट्रैक जाम करने से दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरीके से ठप हो गया है।
पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन।
Farmers Protest: किसानों ने अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग को दोनों तरफ से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। वो पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे हैं और गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। वहीं किसानो के रेल ट्रैक पर बैठने से यात्री परेशान हो रहे हैं और ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। आपको बताते हैं फिलहाल वहां कैसे हालात हैं।
रेल ट्रैक बंद होने से रेल यात्रियों की मुसीबतों में हुआ इजाफा
किसानों की मांग है कि जो किसान गिरफ्तार किए गए हैं उन्हें रिहा किया जाए। किसानों और सरकार के बीच चल रही कशमकश में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। अमृतसर दिल्ली रोड़ पहले ही शंभू के पास दोनों तरफ से बंद है, वहीं अब रेल ट्रैक भी बंद होने से यात्रियों की मुसीबत और भी बढ़ गई है। यात्री अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर परेशान होते दिखाई दिए। यात्रियों का कहना है सरकार और किसान आपस में बातचीत से मसला हल करें लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है।
रेलवे ने 10 ट्रेनें की रद्द 19 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए
किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 19 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं। रेलवे का कहना है यात्रियों को परेशानी न आए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं और गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है सरकार को पूरा समय दिया, लेकिन मसले का हल नहीं हुआ। किसान पंजाब सरकार से भी खफा है, उनका कहना है कि पंजाब सरकार बीच की भूमिका सही से नहीं निभा सकी।
रिहाई की मांग कर रहे किसानों का रेल पटरियों पर धरना
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा सीमा के पास पटियाला जिले में रेल पटरियों पर बैठ गए। वे लोग हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के धरने के कारण कई रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार पर साधा निशाना
किसान मजदूर मोर्चा नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि गिरफ्तार किसानों को 16 अप्रैल तक रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "जब हमारे किसानों को रिहा नहीं किया गया, तो हमने रेल पटरियों पर धरना देने का फैसला किया।" मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान नवदीप सिंह समेत तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेल पटरियों की ओर जाने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे, लेकिन किसान जबरन आगे बढ़ गए और पटरियों पर बैठ गए। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी भी शामिल है। किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited