Punjab: किसानों के प्रदर्शन से यात्री परेशान, अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग को दोनों तरफ से किया बंद

Punjab News: शंभू स्टेशन पर किसान अभी भी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। किसानों ने रेलवे ट्रैक पर टेंट लगा दिए हैं और कहा है कि जब तक उनके साथी किसानों को हरियाणा पुलिस द्वारा नहीं छोड़ा जाता है वह ट्रैक पर ही बैठे रहेंगे। किसानों के रेलवे ट्रैक जाम करने से दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरीके से ठप हो गया है।

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन।

Farmers Protest: किसानों ने अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग को दोनों तरफ से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। वो पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे हैं और गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। वहीं किसानो के रेल ट्रैक पर बैठने से यात्री परेशान हो रहे हैं और ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। आपको बताते हैं फिलहाल वहां कैसे हालात हैं।

रेल ट्रैक बंद होने से रेल यात्रियों की मुसीबतों में हुआ इजाफा

किसानों की मांग है कि जो किसान गिरफ्तार किए गए हैं उन्हें रिहा किया जाए। किसानों और सरकार के बीच चल रही कशमकश में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। अमृतसर दिल्ली रोड़ पहले ही शंभू के पास दोनों तरफ से बंद है, वहीं अब रेल ट्रैक भी बंद होने से यात्रियों की मुसीबत और भी बढ़ गई है। यात्री अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर परेशान होते दिखाई दिए। यात्रियों का कहना है सरकार और किसान आपस में बातचीत से मसला हल करें लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है।

रेलवे ने 10 ट्रेनें की रद्द 19 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए

किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 19 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं। रेलवे का कहना है यात्रियों को परेशानी न आए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं और गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है सरकार को पूरा समय दिया, लेकिन मसले का हल नहीं हुआ। किसान पंजाब सरकार से भी खफा है, उनका कहना है कि पंजाब सरकार बीच की भूमिका सही से नहीं निभा सकी।

End Of Feed