पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन: रेल यातायात बुरी तरह प्रभावत, 90 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Punjab Farmers Rail Roko Protest: पंजाब के किसान एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर 20 से अधिक स्थानों पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित है।

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी

Punjab Farmers Rail Roko Protest: पंजाब में अपनी मांगों को लेकर कई स्थानों पर किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है। आज तीसरा और आखिरी दिन है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान रेलवे पटरियों पर बैठे हुए हैं और एमएसपी के लिए कमिटी, बाढ़ में फसल के नुकसान के लिए मुआवजे, व्यापक कर्ज माफी, दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर हुए केस को वापस लेने और मरने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी सहित अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।

तीन दिवसीय रेल रोको प्रदर्शन में शामिल किसान देवीदास पुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर बैठ गए, जबकि होशियारपुर में आज़ाद किसान समिति दोआबा के सदस्यों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुछ ट्रेन रद्द की गई हैं जबकि अन्य कई रेलों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त (शार्ट टर्मिनेट) किया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले 91 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है, 48 की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गयी है, जबकि 35 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के कारण 179 यात्री ट्रेन एवं 14 मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने यात्रियों के लिये एक हेल्पडेस्क की शुरुआत की है।

End Of Feed