पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी होंगे BJP में शामिल? लग रही अटकलें; जानें कांग्रेस ने क्या कहा
Charanjit Singh Channi: चरणजीत सिंह चन्नी को राहुल गांधी ने ही सीएम बनाया था, उन्हीं के फेस पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ी थी, जिसमें उसे बड़ी हार मिली थी। चरणजीत सिंह चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह सीएम बनाया गया था।
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी छोड़ सकते हैं कांग्रेस
एक के बाद एक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथी कांग्रेस (Congress) छोड़ते जा रहे हैं। अब पंजाब से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आती दिख रही है। अटकलें हैं कि पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मुश्किल में कांग्रेस
संबंधित खबरें
कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। जिस राहुल के भरोसे कांग्रेस है उसके कई खास साथी ही उनका साथ छोड़ चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, अनिल एंटनी, किरण कुमार रेड्डी, सीआर केसवन, सुष्मिता देव जैसे कई कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। पिछले तीन दिनों में बीजेपी कांग्रेस को तीन बड़े झटके दे चुकी है। केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के बड़े कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
कैप्टन के बाद बने थे सीएम
चरणजीत सिंह चन्नी को राहुल गांधी ने ही सीएम बनाया था, उन्हीं के फेस पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ी थी, जिसमें उसे बड़ी हार मिली थी। चरणजीत सिंह चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह सीएम बनाया गया था। कैप्टन ने पहले तो अपनी पार्टी बनाई, फिर बीजेपी के साथ गठबंधन किया और फिर बीजेपी में ही शामिल हो गए। अगर चन्नी बीजेपी में जाते हैं तो कैप्टन के बाद वो बीजेपी में जाने वाले दूसरे कांग्रेसी पूर्व सीएम होंगे।
कांग्रेस क्या बोली
चन्नी को लेकर राजनीतिक गलियारों में भले ही अटकलें हैं, लेकिन कांग्रेस इससे बेफिक्र दिख रही है। कांग्रेस का कहना है कि यह अफवाह है। चन्नी कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे। कांग्रेस ने बीजेपी को ऐसी अफवाहों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं बीजेपी की ओर से कहा गया है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
पीएम मोदी और UAE के पूर्व प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक, भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर की गई चर्चा; जानें क्या रहा खास
'एक देश, एक चुनाव' को अखिलेश यादव ने बताया 'अव्यावहारिक' और 'अलोकतांत्रिक', कर दिया ये बड़ा दावा
तमिलनाडु के अस्पताल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से छह की मौत
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, अभियान के दूसरे दिन जुटाए 32 लोगों के दस्तावेज
महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएमसी चुनाव लड़ेगी शिवसेना, शिंदे ने किया ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited