खालिस्तान मुद्दे पर कुछ नहीं कर रही पंजाब सरकार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने AAP पर साधा निशाना
Captain Amarinder Singh: मुख्यमंत्री भगवंत मान के शहर के दौरे से एक दिन पहले अगस्त में जालंधर में कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे पाए गए। इससे पहले जुलाई में करनाल पुलिस ने जून में दो शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर इस तरह के नारे लिखने के आरोप में पटियाला के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मनजीत के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने कहा था कि अमेरिका के एक व्यक्ति ने उसे नौकरी के लिए 1,000 डॉलर का भुगतान करने का वादा किया था।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह। (File Photo)
- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने में AAP पर साधा निशाना
- खालिस्तान मुद्दे पर कुछ नहीं कर रही पंजाब सरकार- कैप्टन अमरिंदर सिंह
- पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह
खालिस्तान मुद्दे पर कुछ नहीं कर रही पंजाब सरकार- कैप्टन अमरिंदर सिंह
दूसरी ओर हाल ही में पंजाब में खालिस्तान के नारे लगाने की कई घटनाएं सामने आई थीं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के शहर के दौरे से एक दिन पहले अगस्त में जालंधर में कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे पाए गए। इससे पहले जुलाई में करनाल पुलिस ने जून में दो शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर इस तरह के नारे लिखने के आरोप में पटियाला के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मनजीत के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने कहा था कि अमेरिका के एक व्यक्ति ने उसे नौकरी के लिए 1,000 डॉलर का भुगतान करने का वादा किया था।
पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी एक पंजाब निवासी को अप्रैल में धर्मशाला शहर में हिमाचल विधानसभा की दीवारों पर खालिस्तानी झंडे लगाने और नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले साल कांग्रेस छोड़ने के बाद पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। साथ ही अमरिंदर सिंह ने अपनी नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) का भी बीजेपी में विलय कर दिया।
वहीं अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने के फैसले को कांग्रेस नेताओं ने 'गलत फैसला' करार दिया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेरा मानना है कि ये कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लिया गया गलत फैसला है। किसानों के विरोध के ठीक बाद बीजेपी में शामिल होने के उनके फैसले की लोग सराहना नहीं करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, वाशिंगटन में अपराधियों ने ले ली जान
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited