किसानों के बाद अब सड़क पर उतरेंगे पंजाब के उद्योगपति, 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान, जानें क्यों करने जा रहे प्रदर्शन
Rail Roko Andolan: पंजाब के उद्योगपतियों और कारोबारियों का कहना है कि आयकर कानून में जोड़े गई धारा 43B(H) से उनको नुकसान है। 45 दिन की पाबंदी से कारोबार प्रभावित होगा और बाजार में आपूर्ति भी रुक जाएगी। उद्योगपति इसे वापस लेने की मांग को लेकर आज से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं
पंजाब के कारोबारियों ने किया 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान
Rail Roko Andolan: किसानों के बाद अब पंजाब के उद्योगपतियों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। अब यहां के उद्योगपति केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उद्योगपतियों ने एक मार्च यानी आज से 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है। यह विरोध प्रदर्शन आयकर कानून में जोड़े गए नए क्लॉज को लेकर है। उद्योगपतियों का कहना है कि यह नया क्लॉज उनके गले की फांस है, इसे सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए।
पंजाब के कारोबारियों-उद्योगपतियों का दावा है कि धारा 43B(H) बाजार में उथल-पुथल ला सकती है, इसलिए उसमें तुरंत संशोधन किया जाना चाहिए। इसको लेकर किसान आज से सड़क पर उतरेंगे और रेलवे जाम करेंगे। आइए जानते हैं आयकर कानून में जोड़ा गया नया क्लॉज क्या है? उससे उद्योगपति कैसे प्रभावित होंगे? उन्हें क्या नुकसान होगा?
क्या है नया क्लॉज
केंद्र सरकार ने बीते साल आयकर कानून में 43B(H) जोड़ा था, यह धारा 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत मीडिया, स्मॉल और माइक्रो एंटरप्राइजेज आते हैं। धारा के मुताबिक, MSME के तहत आने वाले सप्लायर की कोई डील होती है तो उसकी पेमेंट 45 दिन के अंदर करनी होगी। ऐसा न करने पर इसे आय यानी इनकम माना जाएगा और इस पर टैक्स देना होगा। अगर 45 दिन के अंदर पेमेंट कर दिया गया है तो असेसमेंट ईयर 2024-25 में इन्हें क्लेम कर टैक्स बचाया जा सकता है।
कारोबारियों का क्या कहना है?
पंजाब के उद्योगपति और कारोबारी इसी धारा को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे सामान खरीदने और बेचने वाले, दोनों पर असर पड़ेगा। उनका कहना है कि 45 दिन की पाबंदी लागू होने से MSME को मिलने वाले ऑर्डर बंद हो जाएंगे, जिससे कारोबार ठप हो जाएग और बाजार में आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है, जिससे बाजार को काफी नुकसान होगा और उथल-पुथल मच सकती है। उद्योगपति इस क्लॉज में संशोधन की मांग करते हुए आज से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
मणिपुर के जिरीबाम समेत इन छह क्षेत्रों में फिर से AFSPA लागू, हिंसा के बीच केंद्र सरकार का फैसला
ब्राजील में हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में होगा खास, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited