Punjab: पठानकोट में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश तो अमृतसर में मार गिराया ड्रोन

पंजाब में शुक्रवार शाम को बीएसएफ ने जहां पठानकोट में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया वहीं अमृतसर में एक ड्रोन को मार गिराया। वहीं फिरोजपुर में एक बैलून मिला है जिसमें पाकिस्तानी करेंसी नोट में कुछ फोन नंबर लिखे हुए थे।

Punjab News: पंजाब के पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां BSF ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यहां पहाड़ीपुर पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को संदिग्ध गतिविधि दिखी जिसके बाद BSF ने 7 राउंड फायरिंग की और इसके बाद घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिये सीमा में वापस भाग खड़े हुए। गश्त कर रहे जवानों को पठानकोठ (Pathankot) सीमा पर रात सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए दिखाई दिए जिसके बाद फायरिंग की गई।

अमृतसर में ड्रोन मार गिराया

वहीं अमृतसर में बीएसएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ ने एक बयान जारी करते हुए बताया, 'शुक्रवार शाम को 7.45 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गाँव - दाओके, जिला - अमृतसर के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। ड्रिल के मुताबिक जवानों ने फायरिंग कर संदिग्ध ड्रोन को रोकने की कोशिश की। गोली ड्रोन को लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया।

End Of Feed