Punjab Kisan Protest: पंजाब में फिर किसानों का आंदोलन, कर रहे हैं रेलवे ट्रैक जाम, ये है मांग
Punjab Kisan Protest: भारत माला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे को लेकर पंजाब के किसान आंदोलन कर रहे है। धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। इसके विरोध में किसान आज रेल रोको आंदोलन के तहत प्रदेश के विभिन्न जगहों पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करेंगे।
पंजाब में किसानों आंदोलन फिर शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Punjab Kisan Protest: पंजाब की किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। पंजाब के किसान अपनी मांगों के लेकर आज 1 बजे से रेलवे ट्रैक जाम कर रहे हैं। किसान मोगा,जालंधर कैंट,अमृतसर, गुरदासपुर फिरोजपुर और मुक्तसर साहिब में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करेंगे। किसान प्रदेश सरकार द्वारा हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज है। किसानों का कहना है कि सरकार ने बिना मुआवजे के जमीन पर कब्जा किया है।
किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध, मुआवजा बढ़ाने की मांग
किसान नेताओं ने आरोप है भगवंत मान सरकार ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करवाया है। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर काम रही है। भगवंत मान सरकार किसान विरोधी काम कर रही है। किसानों का कहना है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बहुत कम है। इस मुआवजे को बढ़ाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं।
कम मुआवजा मिलने से नाराज है किसान
गौर हो कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे को लेकर किसान काफी दिनों से धरना दे रहे थे। लेकिन कम मुआवजा मिलने से किसान नाराज हैं। उलटे किसानों पर लाठीचार्ज किया। इसके विरोध में किसानों आज दोपहर को 1 बजे पूरे पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited